आईपीएल 2022 सीजन मे कल बैंगलोर का मुकाबला राजस्थान से था। बंगलौर ने टॉस जीतकर बोलिंग का बहुत ही अच्छा निर्णय लिया। बैंगलोर के बोलर्स ने बखूबी गेंदबाजी की और राजस्थान की टीम को 144 रन तक रोक दिया। (Latest cricket news) बैंगलोर की तरफ से सिराज, हसरंगा और हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए। राजस्थान की और से रियान पराग ने ताबड़तोड़ 56 रनों की पारी महज 31 गेंदों मे खेली। रियान ने पारी के 3 चौके और 4 छक्के लगाए।
जबाब मे बैंगलोर ने अपने पुराने प्रदर्शन को जारी रखा, बल्लेबाजों ने गेंद को ना खेलना बेहतर समझते हुए आउट होते गए और पवेलियन जाते रहे। राजस्थान की और से कुलदीप सेन ने 4 विकेट लिए और अश्विन ने 3 विकेट लिए और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लेकर बैंगलोर को धूल मे मिला दिया।
पॉइंट्स टेबल मे राजस्थान ने पहला स्थान प्राप्त किया और वहीं बैंगलोर 5 वे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें