हनुमान जयंती मे शांति दूतों द्वारा हंगाम
दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर हंगामा हुआ है. शांतिदूतो द्वारा कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और पुलिस पर भी हमला किया गया जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जिस समय हनुमान जयंती के पर्व पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तब ये हिंसा शुरू हुई और देखते ही देखते कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया.
दिल्ली में हनुमान जयंती के पर्व पर बवाल
अभी जमीन पर तनाव का माहौल बना हुआ है और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब मौके पर स्थिति को संभालने की कोशिश की, तब शांति दूतों ने उन पर भी हमला किया गया. ये भी बताया गया है कि शोभायात्रा पर पथराव किया गया था. इस समय पुलिस द्वारा इस घटना पर कुछ भी बोलने से बचा जा रहा है.
इस हिंसा को लेकर दिल्ली (Delhi Daily News) के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अभी सब नियंत्रण में है और इस हिंसा को लेकर हम सख्त कार्रवाई करेंगे . उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली में सभी जगहों फोर्स बढ़ा दी गई है, ओर भी मजेदार खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Thebharatpress.com से जुड़े रहे।।
यह भी पढ़ें