महाराष्ट्र: पालघर नरसंहार पर न्याय के लिए भाजपा की पालघर यात्रा, 'जन आक्रोश यात्रा' निकाली
पालघर में साधुओं के नरसंहार को 211 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन भाजपा को न्याय नहीं मिलने के कारण पीड़ित परिवार और संत समाज में अभी भी जन आक्रोश है। एक तरफ जहां बीजेपी मौजूदा महाराष्ट्र विकास अगाड़ी सरकार को हिंदू विरोधी बता रही है, वहीं शिवसेना का कहना है कि हमें हिंदुत्व के लिए किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।
Siddharth Singh 17 Nov 2020 09:16 SHARE: TheBharatPress