'टॉलीवुड इंडस्ट्री ' की मशहूर अभिनेत्री और सिंघम फ़ेम काजल अग्रवाल हाल ही में शादी के बंधन में बंधी। हाल ही में वह साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के अभिनेता गौतम किचलू के साथ निर्देशक डीके से मिली और मूवी की स्टोरी सुनकर फिल्म के लिए हाँ की। चेन्नई में हुई इस मुलाकात का एक फोटो डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया ।
2020 में सबसे अधिक अभिनेता-अभिनेत्रियों की शादियों की खबरें सुर्ख़ियों में बनी रही हैं। दक्षिण भारतीय इंडस्ट्री में भी यही चलन अपनाया गया।वहां की प्रसिद्ध अभिनेत्री और अभिनेता शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने रहे। काजल अग्रवाल हाल ही में अपने पति के साथ घूम कर लौटी हैं और आते ही अपने करियर पर ध्यान देने लगी हैं। काजल को हम सब ने कवालाई वेनदम और मगाधीरा जैसी फिल्मों में देखा है। निर्देशक डीके की साथ उनकी यह फिल्म एक हॉरर फिल्म है, जिसके लिए अभिनेत्री ने स्क्रीन टेस्ट भी दिया है । टेस्ट को पास करने क बाद काजल ने फिल्म की कहानी सुनी और फिल्म के लिये अपनी हामी भर दी। इस खबर को इन्टस्ग्राम पर शेयर करते हुए डीके ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की है। काजल ने निर्देशक डीके के साथ और भी आठ फिल्में की हैं जिसकी वजह से काजल और डायरेक्टर के बीच एक व्यावसायिक एक सकारात्मक तालमेल बना हुआ है।