भारत और इंग्लैंड के बीच जौरी T20 सीरीज की बाकी के तीन मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में बने विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में खेले जा रहे है। इसी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज के आखिरी के दो टेस्ट मैच खेले गए थे।
बिना दर्शकों के शोर के होंगे बाकी के तीन मैच
गुजरात क्रिकेट संघ ने T20 सीरीज के होने वाले बाकी तीन मैच बिना दर्शक के होंगे इस बात की पुष्टि की। 16,18 और 20 मार्च को होने वाले सभी मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। ऐसा जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में बिना दर्शकों के हुआ था, हालांकि दूसरे मैच से टीएनसीए ने 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश कि अनुमति दी थी। अभी खेले जा रहे 20 ओवरों की सीरीज में भारत और इंग्लैंड 1-1 की बराबरी पे खड़ा है। उम्मीद यही है कि भारत तीसरे T20 मैच में जीत हासिल कर के सीरीज में अपनी बढ़त बनाएगी।