कोरोना के मुश्किल वक्त में बीसीसीआई ने आईपीएल का आयोजन कराकर क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश जरूर की थी लेकिन इसे बीच में ही रोकना पड़ा। आईपीएल कुछ दिनों तक अच्छे से हुआ लेकिन कोरोना ने आईपीएल के बायो बबल में सेंध मारी और वहां भी अपनी पकड़ बना ली। इसके बाद आईपीएल को अनिश्चितकालीन समय के लिए रद्द कर दिया गया है।
अब भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नजर आगामी WTC फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट सीरीज पर रहेगी। शुक्रवार को भारतीय चयन समिति ने 20 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया जो फाइनल और टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड जाएगी।
कब कब और कहां कहां होंगे मुकाबले -
WTC फाइनल - 18 जून Southampton, इंग्लैंड
भारत vs न्यूजीलैंड
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज -
पहला टेस्ट - 4 अगस्त - 8 अगस्त
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
दूसरा टेस्ट - 12 अगस्त - 16 अगस्त
लॉर्ड्स, लंदन
तीसरा टेस्ट - 25 अगस्त - 29 अगस्त
हेडिंग्ले, लीड्स
चौथा टेस्ट - 2 सितंबर - 6 सितंबर
ओवल, लंदन
पांचवां टेस्ट - 10 सितंबर - 14 सितंबर
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर