IPL आईपीएल के डबल ब्लॉकबस्टर मुकाबले मे कल दो मैच थे जिनमे पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन्स का था जिसमें गुजरात ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन गुजरात की पारी के दूसरे ओवर मे वो गलत सा दिखने लगा लेकिन तब गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या खेलने आए और उन्होंने साहा के साथ रूक कर पारी को आगे बढ़ाया और गुजरात को 156 के स्कोर पर पहुंचाया और 9 विकेट भी गंवाए। कोलकाता की तरफ से टीम साउथी ने गुजरात की शुरुआती झटके दिए। साउथी ने 3 विकेट लिए और रसेल ने 4 विकेट लिए। उमेश और मावी को एक एक विकेट मिले।
कोलकाता ने अपने पारी की शुरुआत खासा अच्छी नहीं करी। पहले ओवर मे ही पहला विकेट गवां दिया और 34 रन तक सारे मुख्य खिलाड़ी आउट हो चुके थे लेकिन अंत मे रसेल ने 48 रन की शानदार पारी खेली लेकिन आखिरी ओवर मे वे आउट हो गए और कोलकाता को जीता नहीं पाए। मैच मे (IPL cricket players) राशिद खान, मोहम्मद शमी और यश दयाल ने 2-2 विकेट लिए और जोसफ और फर्ग्यूसन ने 1-1 विकेट लिए। राशिद खान को मैन ऑफ दी मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें