बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक दुखद ख़बर है अमोल पालेकर की फिल्म गोलमाल सहित कई बॉलीवुड फ़िल्मों मे हिस्सा रहीं एक्ट्रेस मंजू सिंह का निधन (Manju Singh Died) हो गया है. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री मे भी हिस्सा मे भी अपना जलवा बिखेरा था . वे एक एक्ट्रेस के अलावा अच्छी प्रोड्यूसर भी थीं. उन्होंने कई सारे अच्छे शोज प्रोड्यूस किए जिनके लिए उनकी खूब तारीफ भी हुई. गीतकार और एक्टर स्वानंद किरकिरे ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग ये दुखद खबर शेयर की है. रिपोर्ट्स के अनुसार कार्डिक अरेस्ट की वजह से मुंबई में उनका निधन हुआ.
स्वानंद किरकिरे ने मंजू सिंह की एक फोटो शेयर की और उन्होंने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा- 'मंजू सिंह जी नहीं रही! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लायी थीं दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने! उन्होंने DD के लिए कई नायाब शोज एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे ओर भी मजेदार खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड "Thebharatpress.com" से जुड़े रहे।।
यह भी पढ़ें