कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी, सिंधु बार्डर पर तैनात दो IPS आॅफिसर कोरोना की चपेट में
न ए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 16 वां दिन है | पंजाब समेत कई राज्यों के हजारों किसान इस प्रदर्शन में सिंधु, टिकरी, गाजीपुर, चिल्ला बार्डर पर जमा हुए हैं | किसान संगठन न ए कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं |
किसान संगठन ने सरकार का संशोधन प्रस्ताव खारिज कर दिया| किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने भारी पुलिस फोर्स तैनात की हुई है| अभी मिल रही जानकारी के अनुसार सिंधु बार्डर पर तैनात दो IPS आॅफिसर कोरोना की चपेट में आ गए हैं| दोनों अधिकारियों का इलाज अस्पताल में हो रहा है|
किसान आंदोलन के सर्मथन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे बोले अगर केंद्र सरकार किसानों की मांगे पूरी नहीं करेंगे,तो वह केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के सर्मथन में जनांदोलन शुरू करेंगे |
कुछ दिन पहले किसान आंदोलन में शामिल क ई किसानों को तेज बुखार था, जिसके बाद सोनीपत के डीएम श्याम लाल पूनिया ने किसानों का कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया|
बता दें, अब तक सरकार और किसानों के बीच पांच दौरे की बैठक हो चुकी है लेकिन सभी बातचीत बेनतीजा रही | 8 दिसंबर को भारत बंद के बाद अब किसान संगठन 14 दिसंबर को देश भर में आंदोलन करेंगे, साथ ही 12 दिसंबर को दिल्ली- जयपुर हाइवे बंद रखेगा और सभी टोल प्लाजा फ्री किए जाएंगे|