पटना । कोरोना एक बार फिर से देश में अपने पैर पसार रहा है। पूरे भारत में इस वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है।
बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार एक बार फिर से एक्शन में नजर आ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और कोरोना की दूसरी लहर का जायजा लिया।
नीतीश कुमार ने कहा कि अभी बिहार की स्थिति दूसरे राज्य के जैसे नहीं हुई है लेकिन अगर हम कोरोना की इस लहर से दूर रहना चाहते हैं तो फिर से एक बार सावधानी बरतनी पड़ेगी।
बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए कई निर्देश
आज की बैठक में नीतीश कुमार ने जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा है कि इस बार होली के मौके पर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई जाए। साथ ही साथ एक बार फिर से कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने पर उन्होंने जोर दिया है। उन्होंने दूसरे राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट करवाने का आदेश दिया है।
आपको बताते चले की बिहार में पिछले 24 घंटे में 25 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और यहां पे एक्टिव केस की संख्या 472 है।
बताते चलें कि कोरोना एक बार फिर भारत में तेजी से फैल रहा है। अभी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। जिसे देखते हुए देश के कई जिलों में एक बार फिर से पूर्ण लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।