यदि
आपको बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम करना है तो इसी हफ्ते उसे निपटा लें
वरना फिर आपको 3 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल के बीच बैंक केवल 2 ही दिनों के लिए खुलेंगे।
ऐसे में आपके पास सिर्फ दो विकल्प बचते हैं या तो आप इसी हफ्ते अपने सभी जरूरी काम
निपटा लें या फिर आपको
4 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा।
ऐसा क्यों?
27
मार्च से लेकर 29 मार्च तक बैंक लगातार बंद ही रहेंगे क्योंकि 27 मार्च को महीने का चौथा और आखिरी शनिवार है, जिसमें बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च को
होली के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा। 30 मार्च को पूरे देश में बैंक खुलेगा
लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार पटना के बैंकों में अवकाश रहेगा। 31 मार्च को कोई अवकाश नहीं
है लेकिन इस दिन बैंकों को उपभोक्ता से जुड़े काम करने की मनाई है। क्योंकि यह वित्त वर्ष का आखरी दिन है
जिसमें बैंक अपने अकाउंट को अपडेट करेगा।
वहीं 1 अप्रैल को बैंक अकाउंट क्लोजिंग अवकाश रहेगा। 2 अप्रैल गुड फ्राइडे अवकाश रहेगा। 3 अप्रैल को महीने का पहला शनिवार है और 4 अप्रैल को रविवार।
तो भलाई इसी
में है कि आप अपने बैंक से जुड़े कामों को इस हफ्ते
ही निपटा लें।
(27मार्च
- 4 अप्रैल) अवकाश की
लिस्ट
27
मार्च - चौथा
शनिवार
28
मार्च - रविवार
29
मार्च - होली
30
मार्च - पटना में छुट्टी।
बाकी देशों में
बैंक खुलेगा।
31
मार्च - वित्त वर्ष का अंतिम दिन - अवकाश
1
अप्रैल - बैंक
अकाउंट क्लोजिंग
अवकाश
2
अप्रैल - गुड फ्राईडे
3
अप्रैल - पहला
शनिवार - वर्किंग डे
4
अप्रैल - रविवार